About Us

Mahashakti Jan Kalyan Sangathan NGO is an Indian not-for-profit organization working for Women Education through different programs. We are a non-denominational, non-political organization and it has been working in India for over a decade, focusing on child education and especially the empowerment of women and girls for their basic education and technical/vocational education so that they can stand themselves. We believe that we all need to come together to control & stop violence against Women and Children in India will be the most important step. As we know if women are equipped with the proper resources, they can help their whole families and entire communities to overcome poverty, marginalization, and social injustice. We do this through well-planned Techie girls and comprehensive programs in our different kinds of visions like Basic education, Protection, Proper healthcare, Healthy environment for their better livelihoods. We want to see our Country in Top of the world where every child gets an education, every youth an opportunity to succeed, and every woman has the right to equality. Mahashakti Jan Kalyan Sangathan NGO try best to empower underprivileged children, youth, and women through relevant education, innovative healthcare, and livelihood programs. It is our constant Endeavour to reach out to needy children and not only to provide them with a loving home but also good quality education that enables them to become educated & contributing members of society. We always dream of a society based on legitimate rights, equity, justice, honesty, social sensitivity, and a culture of service in which all are self-reliant. Our main goal is the empowerment of women and girls for the betterment and takes out them from poverty, discrimination, and violations.

ट्रस्ट केयर फाउंडेशन एनजीओ का हुआ उद्द्घाटन, बलविंदर सिंह की टीम को किया सम्मानित

ट्रस्ट केयर फाउंडेशन और महा शक्ति संस्था मिलकर बढ़ायेंगी रोजगार के अवसर

नई दिल्ली – हनी महाजन

एनजीओ एक ऐसी जगह है जहाँ लोगो किसी की मदद करते वक़्त जाति धर्म नहीं देखते.. आपको बता दे दिल्ली ही नहीं ऐसी कई जगह है जहाँ कई लोग एनजीओ के माध्यम से जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे है.. ऐसा ही कुछ देखने को मिला दिल्ली के विजय एन्क्लेव के द्वारका पूरी इलाके में जहाँ ट्रस्ट केयर फाउंडेशन के नाम से नई एनजीओ का उद्घाटन किया गया .. जहाँ कई जरूरतमंद लोगो को बुलाया गया , इस ट्रस्ट केयर फाउंडेशन की प्रेजिडेंट रोज और महा शक्ति जन कल्याण संगठन के नेशनल प्रेजिडेंट बलविंदर सिंह के सोच विचार से इस एनजीओ को एक पहचान दिलाई गयी आपको बता दे अगर हम भूखे को रोटी देते हैं तो उसे खाने के बाद फिर भूख लगेगी, लेकिन अगर हम उसे शिक्षित करते हैं तो उसी शिक्षा से वह अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार एवं समाज के लिए सब कुछ कर सकता है। ये विचार ट्रस्ट केयर फाउंडेशन की प्रेजिडेंट रोज ने दिये।आपको बता दे इस एनजीओ द्वारा पहले दिन ही 100 बच्चो को कॉपी किताबे वितरण की गई इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में ट्रस्ट केयर फाउंडेशन की प्रेजिडेंट रोज द्वारा सभी गरीब बच्चो को कपडे , किताबे , खाना वितरण किया ..इस कार्यकर्म में ट्रस्ट केयर फाउंडेशन के कई लोग मौजूद रहे गुरप्रीत सिंह जनरल सेकेटरी , रिंकी शर्मा वाईस प्रेजिडेंट , ललित कुमार वाईस प्रेजिडेंट साउथ वेस्ट जोन , रामा जॉइंट सेकेटरी ,ललित कुमार प्रेसिडेंट साउथ वेस्ट दिल्ली, रमेश शर्मा जनरल सेकेट्री साउथ वेस्ट दिल्ली , राकेश कुमार वाईस प्रेसिडेंट साउथ वेस्ट दिल्ली, मुकेश गुप्ता वाईस प्रेसिडेंट नार्थ वेस्ट दिल्ली इन सभी की भागे दारी से ट्रस्ट केयर फाउंडेशन की प्रेजिडेंट रोज लोगो की सेवा में आगे हाथ बढ़ायेंगी …आपको बता दे इस कार्यक्रम में महा शक्ति जन कल्याण संगठन की टीम भी मौजूद रही नेशनल प्रेजिडेंट बलविंदर सिंह , हरीश शर्मा केशियर, राम शाही कोहली नेशनल वाईस प्रेजिडेंट , गोपाल परेवा नेशनल सेकेटरी , चरणजीत नेशनल सेकेटरी, इन सभी को ट्रस्ट केयर फाउंडेशन की प्रेजिडेंट रोज द्वारा सम्मानित भी किया गया ..

ट्रस्ट केयर फाउंडेशन की प्रेजिडेंट रोज ने बताया की इस संस्था को खोलने का उनका खोलने का मकशद है लोगो की सहयता करना उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर के 500 कैंपों में महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य पूरा करेगी ‘हमारी ट्रस्ट केयर फाउंडेशन ‘ एनजीओ
दिल्ली एनसीआर में ‘ट्रस्ट केयर फाउंडेशन’ एनजीओ अलग-अलग कैंप में रहने वाले महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत कार्य सीखेगी साथ ही उन्होने कहा कि दिल्ली एनसीआर में हमारी ट्रस्ट केयर फाउंडेशन’ एनजीओ अलग-अलग कैंप में रहने वाले महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत उन्हें कार्य सिखा कर उनके रोजगार के अवसर को बढ़ाना चाहती है। जहां आज के समय में देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है तो वही इस संस्था के द्वारा जरूरतमंद महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को हाथ का हुनर सीखा कर उन्हें रोजगार देना चाहती है। साथ ही हम गरीब बच्चो कि मदद करेंगे और उनकी पढ़ाई में उनकी मदद करेंगे उन्होंने कहा कि किताबों के साथ पढ़ाई के काम आने वाली सामग्री अब गरीब बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी। ट्रस्ट केयर फाउंडेशन संस्था द्वारा गरीब बच्चों को कापी, किताबों के साथ पढ़ाई सामग्री बांटने के लिए संस्था कि टीम द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए लोगों से साथ जुड़ने की अपील की जाएगी। सामग्री एकत्रित हो जाने के बाद इनका गरीब बच्चो में वितरण किया जाएगा।

तो वही संस्था कि बाकी टीम से बात कि तोह उन्होंने इस संस्था कि काफी तारीफ कि और कहा कि हम रोज जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और जरुरत माध लोगो कि मदद करेंगे उन्होंने बताया कि आज इस कार्यकर्म में ट्रस्ट केयर फाउंडेशन संस्था द्वारा गोद लिए हुए जरूरतमंद बच्चों को स्कूल की संपूर्ण पाठ्य सामग्री का निशुल्क वितरण की गई। भविष्य में भी जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामग्री व अन्य संभव सहयोग देने की बात कही। पाठ्य सामग्री 100 बच्चों को वितरित की गई। धीरे धीरे हम अपने लक्ष्य को सैकड़ो तक पहुंचेंगे ..तो वही आपको बता दे एक ऐसा नाम भी इस कार्यक्रर्म में उपस्तिथ हुआ जिसके नक्से कदम पर यह एनजीओ चल रही है वह नाम है महा शक्ति जन कल्याण संगठन जो कोरोना काल से लोगो कि सेवा में लगी है शिक्षा से लेकर कई जरूरत मंद लोगो कि सेवा में लगी है उनका नाम है नेशनल प्रेजिडेंट बलविंदर सिंह जिनसे मीडिया ने बात कि तो उन्होंने बताया कि रोज द्वारा ट्रस्ट केयर फाउंडेशन’ एनजीओ का उद्घाटन करना आज से एक अच्छे काम कि शुरुवात होने वाली है उन्होंने कहा कि महा शक्ति और ट्रस्ट एनजीओ देश कि सेवा में दिन रात लगी रहेगी …

आइये आपको बताते है आगे क्या होगा लक्ष्य ट्रस्ट केयर फाउंडेशन की प्रेजिडेंट रोज का

समाज में किसी बीमारी जैसे कैंसर, कुपोषण, एड्स आदिवासी समाज की सेवा करना।

बहुत सारे ऐसे कार्य होते हैं जो एनजीओ द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर एवं अनाथ बच्चों के लिए किए जाते हैं।

गरीब और अनाथ बच्चो को शिक्षा उपलब्ध करवाना।

विधालय में पढ़ने वाले बच्चो के लिए भोजन व पोस्टिक आहार उपलब्ध करवाना।

उन बच्चो के लिए विधालय की किताबे उपलब्ध करवाना जो किताबे खरीदने में असमर्थ हो।
महिलाओ के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध करवाना।

महिलाओ की सुरक्षा के लिए सदैव सहयोग करना।आदिवासी समाज व पिछड़ी जातियों की समस्याओ को हल करने में मदद करना.

बुजुर्गो की मदद करना। जरूरतमंद लोगो को उनकी आवश्यकतानुसार सामन उपलब्ध करवाना।पेड़ पौधों का रखरखाव और नये पेड़ पौधे लगाना .